उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। किसान दिवस के आयोजन के उपरान्त प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त के हस्तान्तरण का लाइव प्रसारण एवं प्रधानमंत्री का उद्बोधन का लाइव प्रसारण बैठक में उपस्थित अधिकारी व कृषकगणों के मध्य किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उप कृषि निदेशक फतेहपुर को एग्री स्टैक योजना, पराली को न जलाने का व्यापक प्रचार-प्रसार कृषकों के मध्य किये जाने के निर्देश दिये गये। कृषकों से अपील की गयी कि कृषक पराली न जलाये, कृषकों के पास अनुपयोगी पराली को निकटतम गौशालाओं को 02 ट्राली पराली दान कर निःशुल्क 01 ट्राली गोबर की खाद प्राप्त कर मृदा की उर्वरकता को बढाये। कृषक भाई कम्बाईन हार्वेस्टर से धान फसल की कटाई एस०एम०एम० लगे कम्बाइन हार्वेस्टर से ही फसल कटाई कराये जाने की अपील की गयी। कृषकों के द्वारा रबी सत्र में पर्याप्त उर्वरक उपलब्धता कराये जाने एवं लवकुश द्वारा अपने सोलरपम्प की जली मोटर को बदले जाने की मांग की गयी। जयकृष्ण द्विवेदी, ब्लाक अध्यक्ष मलवॉ, भारतीय किसान यूनियन द्वारा मलवों में धान क्रय केन्द्र की स्थापना की माँग की गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागध्यक्षों को कृषकों द्वारा किसान दिवस में उपलब्ध कराये गये प्रार्थना पत्रों का संज्ञान लेकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाई करने के निर्देश दिये गये। उप कृषि निदेशक, सत्येद्र सिंह ने किसान दिवस बैठक का संचालन करते हुए गत किसान दिवस में आयी शिकायतों का अनुपालन से कृषकों को अवगत कराया गया एवं कृषकों से धान फसल की पराली को न जलाने, पराली प्रबन्धन करने व पराली को निकटतम गौशालाओं को दान करने की अपील की गयी। पराली के प्रबन्धन हेतु उन्नतशील कृषि यंत्र जैसे सुपरसीडर, हैप्पी सीडर आदि का प्रयोग कर पराली प्रबन्धन किये जाने तथा फार्मर रजिस्ट्री को कराये जाने की अपील की गयी। गोपाल कृष्णा, अग्रणी जिला प्रबन्धक द्वारा विभागीय संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए कृषकों से कृषि यंत्र, पशुपालन, मत्स्य पालन आदि के इच्छुक कृषकों को ऋण हेतु आवेदन करने तथा फसल बीमा योजना के अन्र्तगत फसल बुआई की सूचना एवं फसल बीमा को कराने का सहमति पत्र बैकों को अपने के०सी०सी० रिन्युवल के दौरान उपलब्ध कराने की अपील की गयी। डा० वेदवृत्त गंगवार, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी द्वारा पशुपालन विभाग में संचालित बकरी, पशुपालन, भेडपालन, मुर्गी पालन आदि योजना तथा अनुदान के बारे में विस्तार से कृषकों को अवगत कराया गया।

नरोत्तम कुमार, जिला कृषि अधिकारी द्वारा रबी सत्र की बुआई हेतु उर्वरक उपलब्धता के बारे में कृषकों को बताया गया एवं कृषकों को आश्वस्त किया गया कि जनपद में पर्याप्त उर्वरक की उपलब्धता है, समितियों की मॉग के अनुरूप उर्वरकों का प्रेषण समितिवार सुनिश्चित कराया जा रहा है। डॉ० रमेश पाठक, जिला उद्यान अधिकारी द्वारा कृषकों की मांग केला की टिश्यू कल्चर लैब की जनपद में स्थापना कराये जाने के सम्बन्ध में कृषकों को अवगत कराया गया कि जनपद से टिश्यूकल्चर लैब की स्थापना का प्रस्ताव तैयार शासन को प्रेषित किया गया है, शीघ्र ही टिश्यूकल्चर लैब की स्थापना के उपरान्त कृषकों की कृषकों की आय में वृद्धि होगी। इसके साथ ही जिला उद्यान अधिकारी द्वारा साकभाजी, मसाले, बागवानी आदि की वैज्ञानिक खेती करने एवं विभागीय अनुदान के बारे में कृषकों को बताया गया। बैठक में उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, अधिशाषी अभियन्ता, सिंचाई अग्रणी जिला प्रबन्धक, जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, बिन्दकी, भूमि संरक्षण अधिकारी सहित किसान दिवस में सत्यप्रकाश तिवारी, सोनू सिंह गौतम, बजरंग सिंह प्रगतिशील कृषक सहित भारी संख्या में कृषणगण उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share