उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर में अधिशासी अधिकारी सेवा संवर्ग संघ के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डा एचपी सिंह का असोथर आगमन पर फूल मालाएँ पहनकर जोरदार स्वागत किया गया। आधा दर्जन नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी चेयरमैन, सभासद कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ, प्रतीक चिन्ह अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया और प्रदेश अध्यक्ष के मिलनसार स्वभाव, कार्य व्योहार की जम कर प्रशंसा की गयी। असोथर के चेयरमैन नीरज सिंह सेंगर द्वारा असोथर के ठाकुर जी गेस्ट हाउस में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में कर्मचारी अधिकारी सभासद मौजूद रहे और विचार व्यक्त किये नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डा एचपी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि असोथर और खखरेडू नगर पंचायत का चार्ज है फिर भी नई जिम्मेदारी का निष्ठा के साथ निर्वहन किया जाएगा अधिशासी अधिकारी सेवा संवर्ग की लंबित समस्याओं के निराकरण के लिए प्रदेश कार्यकारिणी का शीघ्र गठन किया जाएगा और दूसरे संर्वग के अधिकारियों की अधिशासी अधिकारी पद प्रतिनियुक्ति रोंकने अधिशासी अधिकारी को दुर्घटना एवं आपदा पर 50 लख रुपए की तत्काल सहायता दिलवाने के साथ ईओ कल्याण कोष एवं अधिशासी अधिकारियों के खिलाफ शिकवा शिकायत के निस्तारण के लिए विधि प्रकोष्ठ के गठन की मांग की जायेगी महिला वर्ग की ईओ को कार्यालय समय के बाद मीटिंग ज्वाइन करने की बाध्यता खत्म कराने और नगर पंचायतों में तैनात लिपिक सांवर्ग के स्थानांतरण की मांग सम्लित है इस मौके पर जहानाबाद के ईओ पंकज सिंह धाता के अजीत बागी किसनपुर के रोहित कुमार ज्ञानचंद केसरवानी बहुआ के आशीष चक्रवर्ती रेखा सरोज अद्वय तिवारी संजय सिंह हबीब खान प्रवीण गुप्ता संजीव कुमार सिंह शाहिद सहित सभी सभासद मौजूद रहे चुनाव में तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया था 406 मत पडे थे जिसमें 217 मत प्राप्त कर डा एचपी सिंह विजयी हुए हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

