फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के बुधवन गांव के समीप ट्रैक्टर के नीचे दबकर बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जिसकी जानकारी परिजनो व ग्रामीणों को हुई तो मौके पर पहुंचकर जाम लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास कर रही थी तभी पथराव में एक पुलिस के जवान का सिर फट गया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बुधवन गांव निवासी राम चन्द्र सिंह का 25 वर्षीय पुत्र गौरी बाइक पर सवार होकर किसी काम से खागा कस्बे आया था। घर लौटते समय जब उसकी बाइक कोतवाली क्षेत्र के बुधवन गांव के समीप पहुँची तभी ट्रैक्टर की तककरा से वह रोड पर गिर गया और ट्रैक्टर चालक ने भागने के प्रयास में उसको ट्रैक्टर के नीचे कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। जिसकी जानकारी परिजनों व ग्रामीणों को हुई तो आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। वही घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा बूझकर जाम खुलवाने के प्रयास के लगी थी तभी किसी ने पथराव कर दिया जिससे एक पुलिस के जवान का सिर फट गया। तुरन्त उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। और मृतक के शव को कब्जे के लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पुलिस ट्रैक्टर को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
