उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना जाफरगंज के अंतर्गत ग्राम इटरा में एक बाल विवाह हो रहा है। जिसकी सूचना पर परियोजना समन्वयक चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा संयुक्त टीम गठित की गई। जिसमें परामर्श दाता चाइल्ड हेल्पलाइन अंकित जायसवाल, विशेष किशोर पुलिस इकाई प्रभारी संजय पांडेय व थाना जाफरगंज से बाल कल्याण अधिकारी व जिला बाल संरक्षण इकाई से अमित दुबे की संयुक्त टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां पर बाल विवाह की तैयारियां चल रही थी। कार्ड भी बट गए थे बालिका से शैक्षिक प्रमाण मागे गए। जिसमें बालिका की उम्र अभी 15 वर्ष थी जिस पर बालिका के परिजनों को विवाह करने से मना किया गया।आस पास के लोगों को भी बताया गया कि बालिका का विवाह 18 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत ही करें क्योंकि बाल विवाह कानूनन अपराध है तथा आसपास के लोगों को भी बाल विवाह के के विषय में जागरूक किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
