उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर सुल्तान नगर बड़ा पुल के समीप ट्रक ने थार गाड़ी को टक्कर मार दिया। जिससे थार में सवार प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई, वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर घायल अवस्था में चालक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहाँ डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल प्रांत के वीर भूमि जनपद के पाईकौर थाना क्षेत्र के हाविसपुर गांव निवासी उजिर शेख का 32 वर्षीय पुत्र इस्माइल अपने गांव निवासी तपन चौधरी के 30 वर्षीय पुत्र विश्वजीत चौधरी के साथ थार गाड़ी पर सवार होकर पश्चिम बंगाल से दिल्ली जा रहा था।

गाड़ी विश्वजीत चला रहा था जब उसकी थार फतेहपुर जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर सुल्तान नगर बड़े पुल के पास थी। तभी ट्रक ने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दिया जिससे प्रॉपर्टी डीलर इस्माइल शेख की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वही थार चालक विश्वजीत चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी स्थानीय पुलिस को हुई तो तुरंत मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं घायल के जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By