उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के प्रेमनगर पेट्रोल पम्प व दीदार गेस्ट हाउस के बीच में एक तेज रफ्तार वैगनआर कार चालक ने एक मोटर साइकिल सवार को जोरदार की टक्कर मार दी। जिसके चलते मोटर साइकिल सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए नजदीकी सीएचसी अस्पताल भेज दिया। जहां पर डॉक्टरों ने हालात नाज़ुख देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय युवक की रास्ते मे दर्दनाक मौत हो गयी।

बताते चले कि थाना क्षेत्र के शोहदमऊ निवासी नंदलाल पुत्र झन्नालाल उम्र 35 वर्ष अपनी पत्नी शीला देवी को लेकर अपने ससुराल बहेरा सादात जा रहा था। जैसे ही मोटर साइकिल सवार युवक दीदार गेस्ट हाउस के पास पहुंचा तभी सामने से आ रही अनियंत्रित एक वैगनआर कार (यूपी 78 जीके 3629) ने सामने से आ रही मोटर साइकिल (यूपी 71 एएन 0644) में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके चलते मोटर साइकिल के परखच्चे उड़ गए। इतना ही नहीं मोटर साइकिल चालक नन्दलाल का दाहिना पैर कट गया।

घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को हुई घर में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह अपने मय हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवक को इलाज के लिए नजदीकी सीएचसी हाथगांव भेजा। जहां पर डॉक्टरों ने युवक की नाजुक हालत देख जिला अस्पताल के लिए रेफर का दिया।

वहीं जिला अस्पताल ले जाते समय युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। हालांकि वैगनआर गाड़ी व उसके चालक को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है। वहीं आसपास के लोगों कि मानें तो वैगनआर कार एक नाबालिक चला रहा था। जिसके चलते इतना बड़ा हादसा हो गया।

By