उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की विकासखण्ड तेलियानी के ग्राम बकन्धा में आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन ग्राम प्रधान शिवकांति की अध्यक्षता एवं ग्राम विकास अधिकारी अरविन्द कुमार के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी कन्हैया लाल, वरिष्ठ सलाहकार एवं कार्यक्रम अधिकारी अनुभव कुमार गर्ग, प्रधानाचार्या शैलजा गुप्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूर्णिमा, प्रतिभा दीक्षित, गिरजा देवी, शशि देवी समेत अनेक पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामवासी उपस्थित रहे। यह आयोजन स्थानीय स्वशासन को सशक्त बनाने एवं ग्रामीण विकास में पंचायतों की भूमिका को रेखांकित करने हेतु एक महत्वपूर्ण कदम रहा। अनुभव गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि “राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस केवल एक स्मृति दिवस नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों और जनभागीदारी से जनकल्याण की दिशा में किए गए प्रयासों की पुनः स्मृति का अवसर है।

ग्राम स्तर पर शासन को सशक्त और उत्तरदायी बनाकर ही भारत के समग्र विकास का सपना साकार किया जा सकता है।” इस दिन वर्ष 1993 में 73वां संविधान संशोधन अधिनियम लागू हुआ था, जिससे पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा प्राप्त हुआ। वर्ष 2025 में इस दिवस के माध्यम से ग्राम, ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली की भूमिका पर विशेष व्याख्यान भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान वैन लीर फाउंडेशन द्वारा उल्लेखनीय कार्य करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों की सराहना की गई। इसके साथ ही ग्रामसभा को बकन्धा में प्रस्तावित जनपद के तीसरे लाइट हाउस केंद्र की योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सजीव प्रसारण भी उपस्थित जनसमुदाय ने देखा एवं सुना। सत्र के दौरान संविधान की 11वीं अनुसूची में वर्णित पंचायतों की जिम्मेदारियों, आपदा प्रबंधन (विशेष रूप से लू से सुरक्षा), स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, और स्वच्छता अभियान से जुड़ी गतिविधियों पर वीडियो के माध्यम से समुदाय को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अंत में ग्राम विकास अधिकारी एवं सहायक पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार ने सभी उपस्थितजनों का सक्रिय सहभागिता हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By