उत्तर प्रदेश फतेहपुर,जिले के हथगाम, ऐरायां, धाता, विजयीपुर आदि ब्लॉक में ग्रामीण जीवन को विकास कार्यों से जोड़ने के लिए पंचायती राज विभाग एक महत्वपूर्ण कड़ी है ग्राम पंचायत को संवैधानिक अधिकार भी दिया गया है। बलवंत राय को पंचायती राज संस्थाओं के जनक के रूप में जाना जाता है।पहला राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 24 अप्रैल 2010 को घोषित किया था। तब से आज तक संपूर्ण विकास विकास दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर सभी ब्लॉक मुख्यालयों में सुजल,स्वस्थ एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।73 वें संविधान संशोधन में पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा प्रदान किए जाने तथा त्रिस्तरीय पंचायत की ग्रामीण विकास में भूमिका को प्रभावी रूप से प्रचारित तथा प्रसारित करने के लिए प्रत्येक स्तर पर विभिन्न समुदाय आधारित गतिविधियों को संचालित करते हुए राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया गया। न केवल ब्लॉक मुख्यालयों बल्कि ग्राम पंचायत स्तर पर भी सेक्रेटरी एवं प्रधानों के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए गए।प्रधानमंत्री का सजीव प्रसारण भी सुना गया। इसके पहले पहलगांव में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति श्रद्धांजलि दी गई। हथगाम ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि तथा डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर मनभावन शास्त्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। खंड विकास अधिकारी विपुल विक्रम सिंह चौहान, एडीओ पंचायत अनुपम शर्मा, सीडीपीओ संतोष कुमार पाल, समाजसेवी अनीस भाई आदि ने विचार व्यक्त किए। सचिव गुमान सिंह,हीरा लाल,राम निरंजन सिंह बृजेश कुमार, प्रधान समर जीत सिंह, कार्मिक सुधीर सिंह, इंद्रेश मौर्य, राम कुमार, अभिषेक कुमार आदि मौजूद रहे। ऐरायां में खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया गया। ऐरायां विकास खंड की 50 ग्राम पंचायतों में अलग-अलग सचिवों द्वारा पंचायती राज दिवस मनाया गया।खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार सिंह,एडीओ पंचायत संजय कुमार श्रीवास्तव पंचायती राज दिवस के अवसर पर अलग-अलग गांवों का भ्रमण किया।इस मौके पर पंचायत सचिव अर्पण अग्रवाल, प्रशांत मौर्य, चंद्रभान, अंकित सिंह, वरुण सिंह, संतोष सिंह, भूपेंद्र सिंह,समित कुमार सिंह, विपिन कुमार तिवारी, कृष्ण पाल सिंह, बृजेंद्र सिंह, संजय कुमार भारती क्षेत्र के गांवों में पंचायत राज दिवस मनाया। शपथ में सुजल, स्वस्थ, स्वच्छता पर बल हथगाम ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी विपुल विक्रम सिंह चौहान ने शपथ दिलाई।मैं स्वच्छता को अपने स्वभाव में एवं अपने संस्कार का अभिन्न अंग बनाऊंगा। हर घर जल कार्यक्रम के तहत बनाई गई परिसंपत्तियों अर्थात नल-जल कनेक्शन,पंप हाउस, हेड टैंक और अन्य बुनियादी ढांचे की रक्षा करूंगा मैं सिर्फ स्वच्छता के प्रति सजग ही नहीं रहूंगा बल्कि इसके समुचित निदान हेतु लोगों को जागृत भी करूंगा। मेरे घर,गांव,शहर और आस पास सूखा कचड़ा एवं गीला कचरा का निष्पादन करूंगा।मैं जल संसाधनों के लिए जिम्मेदारी की सामूहिक भावना के लिए जागरूकता फैलाऊंगा।मैं सिंगल यूज होने वाले प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करूंगा तथा प्लास्टिक कचड़े का समुचित प्रबंधन करूंगा।मैं स्थानीय समुदाय को स्वच्छ और सुरक्षित जल के लिए जल स्रोतों के महत्व के बारे में जागरूक करूंगा।मैं न गंदगी करूंगा, न करने दूंगा न ही करते हुए देखता रहूंगा। मैं रिसाव को तुरंत ठीक और ब्रश करते समय नल बंद करूंगा। स्वच्छता के इस कर्तव्य को सच्ची श्रद्धा और निष्ठा के साथ निभाऊंगा ताकि मेरा परिवार ही नहीं,मेरा समाज और हमारा भारत स्वच्छता की मिसाल बने। मैं स्वच्छता के साथ-साथ,पानी को प्रसाद की तरह इस्तेमाल करूंगा और इसका सदुपयोग कर गंधले जल का समुचित निष्पादन करूंगा। मैंने अब तक जो योगदान दिया है, अगर नहीं भी दिया है,तो, अब से आज से अपने गांव,अपने मोहल्ले, अपने शहर के लोगों एवं अपने कार्यस्थल पर लोगों को जागरूक करूंगा। मैं आज ये शपथ लेता हूं कि मेरे अलावा मेरे साथ कम से कम 10 और लोगों को इस मुहिम का हिस्सा बनाऊंगा ताकि हमारा देश पूर्ण स्वच्छता एवं सजलता यानी हर घर जल की दिशा में आगे बढ़ सके।मैं पेयजल की नियमित उपलब्धता हेतु, भूजल रिचार्ज सम्बंधित कार्यों का निष्पादन करूंगा एवं जलशक्ति अभियान में अपना पूर्ण योगदान दूंगा।स्वच्छता के इस राष्ट्रीय कर्त्तव्य का पूर्ण निष्ठा और लगन से निर्वहन करूंगा और अपने गांव को स्वच्छ, सुजल,स्वस्थ और सबल बनाऊंगा और इसमें अपना पूर्ण योगदान दूंगा।इस मुहिम की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत में बढ़ाए गए 100 कदम के बराबर होगा जो स्वच्छ एवं सुजल गांव की संकल्पना को मूर्तरूप दे सकेगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
