उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा परिणाम आते ही जनपद के विद्यालयों में विद्यार्थियों की धूम दिखाई दी। यूपी बोर्ड की ओर से शुक्रवार दोपहर साढे़ बारह बजे हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम जारी किया गया। परिणाम देखकर मेधावी छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे। छात्र छात्राओं ने विद्यालय पहुंचकर अपनी खुशी का इजहार किया। वहीं सभी विद्यालय बेहतर परिणाम को लेकर बेहद उत्साहित नज़र आये। जनपद के हुसैनगंज के जनक दुलारी इंटर कालेज के छात्र श्रयांश ने हाईस्कूल में 600 में से 579 अंक प्राप्त किए। श्रेयांश 96.5 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में नवां स्थान हासिल कर जनपद एवं विद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं शहर के विद्यालय जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कालेज राधानगर में हाईस्कूल में विद्यालय की छात्रा अनुप्रिया सिंह 95.5 छठवां व पूजा 95 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद में नौवा स्थान हासिल किया।

जिले में इंटर मीडिएट का परिणाम आने के बाद शहर के वीआईपी रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में उस समय खुशी की लहर दौड़ गई जब शनि सिंह ने इंटर मीडिएट के परीक्षा में जिला टॉप करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। शनि सिंह ने 500 में 473 अंक प्राप्त कर 94,60 प्रतिशत से जिला टॉप किया है। शनि सिंह ने बताया कि उसके पिता सुनील कुमार सिंह विधूत विभाग में संविदा पर लाइनमैन के पद पर तैनात है। माँ मालती देवी निवासी रेना गृहणी है। शनि सिंह ने बताया कि वह ग्रेजुएशन करने के बाद इंजीनियर बनना चाहता। घर का इकलौता होने के कारण सभी का सहयोग मिलता है और स्कूल के टीचर का भी पढ़ाई में सहयोग मिला है। शनि सिंह ने कहा कि वह मोबाइल का उपयोग सिर्फ पढ़ाई के समय ही करता हूँ और जब किसी से बात करनी होती है। वही चौथे स्थान आयी महिमा पटेल ने बताया कि उसके पिता विनोद कुमार पटेल किसान है माँ ममता देवी गृहणी है। महिमा पटेल ने बताया कि वह लगातार 8 से 10 घंटे पढ़ाई करती थी और पढ़ लिखकर इंजीनियर बनना चाहती हूँ। विद्यायल के प्रधानाध्यापक नरेंद्र सिंह ने कहा कि इस बार यूपी स्तर पर नाम नही आया है लेकिन खुशी इस बात की है कि शनि सिंह ने जिला टॉप कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बताते चलें कि पिछले बार इंटर की परीक्षा में तीसरे स्थान से लेकर 7 वें स्थान तक यूपी में बच्चों ने टॉप किया था।पिछले चार के दौरान इस बार अंक प्रतिशत काफ़ी कम रहा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By