उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के शिवपुरी गांव के समीप रोड किनारे बने चबूतरे से अनियंत्रित बाइक टकरा गई। जिससे बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पाहुँचाय गया। जहाँ डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मानुपुर गाँव निवासी मुकेश के 18 वर्षोय पुत्र सोनू यादव अपने हम उम्र गाँव निवासी मुन्ना के पुत्र विष्णु और थाना क्षेत्र के कुल्ली गाँव निवासी कैलाश के पुत्र अतिराज तीनों दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर बीती रात लगभग नौ बजे खखरेरू कस्बे से देर रात कुल्ली गाँव जा रहे थे। जब इनकी बाइक थाना क्षेत्र के शिवपुरी गांव के समीप रोड पर पहुंची तभी बाइक अनियंत्रित होकर रोड किनारे बने चबूतरे से टकरा गई। जिससे बाइक पर सवार सभी दोस्त गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को राहगीरों की मदद से खखरेरू स्वास्थ केंद्र पाहुँचाय गया। जहाँ डॉक्टर ने जाँच के उपरांत सोनू यादव को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिय भेज दिया। वही विष्णु और अतिराज के परिजन उनको किसी प्राइवेट अस्पताल इलाज कराने लेकर चले गए।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
