उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के खजुहा रोड पर बाइक और पिकअप की भिड़त हो गई। जिसमे बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई वही दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मदनेपुर गाँव निवसी शिव सिंह का 42 वर्षीय पुत्र भूपेंद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह व कानपुर देहात जनपद के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के साठउ पूरवा गाँव निवासी राम सजीवन सिंह का 38 वर्षीय पुत्र श्याम प्रताप सिंह दोनो एक ही बाइक पर सवार होकर बिंदकी कस्बे जा रहे थे। तभी बीती रात कोतवाली क्षेत्र के खजुहा रोड पर दूध की पिकअप से भिड़ंत हो गई। जिसमे भूपेंद्र सिंह की मौत हो गई जबकि श्याम प्रताप सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए बिंदकी सीएचसी पहुंचाया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, सीएचसी में डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद श्याम प्रताप को कानपुर के लिए रेफर कर दिया। जहाँ इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई बताया जाता है दोनो मृतक एक ही बाइक पर सवार होकर बिंदकी कस्बे में स्थित गंगा वाटिका मैरेज हॉल में एक तिलक समारोह में सामिल होने जा रहे थे तभी दूध की पिकअप से भिड़ंत हो गई।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By