उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर गोधरौली गांव के पास पेट्रोल पम्प के समीप डीसीएम और ट्राले की भिड़ंत हो गई। जिसमे ट्राला चालक की मौके पर मौत हो गई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार औरेया जनपद के लालपुर नौली निवासी 23 वर्षीय कुलदीप सिंह ट्राला चालक था। वह ट्राला लेकर फतेहपुर से गुज़र रहा था तभी आगे चल रही डीसीएम से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि ट्राले का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर वाहन से अलग हो गया। और हादसे में ट्राला चालक केबिन में फंस गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कार्यवाहक थाना प्रभारी रामानुज यादव, पीआरवी टीम और एनएचएआई की फील्ड पेट्रोलिंग टीम के अधिकारी बाबूलाल यादव घटनास्थल पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड बिंदकी की टीम ने विनय सिंह तोमर के नेतृत्व में राहत कार्य शुरू किया। क्रेन की सहायता से ट्राले को डीसीएम से अलग कराया गया। हादसे के दौरान डीसीएम डिवाइडर पर चढ़ गई और दोनों वाहनों के टायर फट गए। ट्राले से चिंगारियां भी निकलने लगीं। वहीं डीसीएम का चालक और परिचालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गए। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार माना जा रहा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
