उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में स्थित नगर पालिका परिषद भवन के समीप बीती रात एक मजदूर का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर घटना की जाँच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार मुगल रोड मोहल्ले में स्थित नगर पालिका परिषद के समीप लगभग 1 बजे 40 वर्षीय मोहित उर्फ रोहित मृत अवस्था में पाया गया। जिसकी सूचना स्थानीयो ने कोतवाली पर दिया तो सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। और आवश्यक वैधानिक कार्यवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। बताया जाता कि मोहित नगर पालिका भवन के समीप एक दुकान में मजदूरी करता था और प्रायः वहीं रात्रि विश्राम करता था। फिलहाल पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share