उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के गज्जाडेरा मजरा दपसौरा गांव में बीती देर रात आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग झुलस गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गज्जाडेरा मजरा दपसौरा गांव निवासी 40 वर्षीय गुलाब निषाद खेत में मशीन से गेहूं की कतराई कर रहा था। तभी मौसम बिगड़ा और बूंदाबांदी शुरू होने पर उसने काम रोककर खेत के एक कोने में बैठकर मौसम के खुलने का इंतेज़ार करने लगा। तभी गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने से गुलाब निषाद की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में गुलाब के भाई बृजेन्द्र निषाद (30) और मजदूर रामशंकर निषाद झुलस गए। ग्रामीणों की सहायता से दोनों को हमीरपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया। मृतक गुलाब सात भाइयों में तीसरे नंबर पर था। उनके परिवार में पत्नी फूलकली और दो पुत्रियां आरती व प्रांशू हैं। इस बाबत थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने बताया कि वैधानिक कार्यवाई पूरी की जा रही है।

By