उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के धमोली गांव स्थित बैठका चौराहा के समीप बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात, नकदी और घरेलू सामान पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर घटना की जांचपड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के धमोली गाँव निवासी स्वर्गीय नरेंद्र सिंह का पुत्र शुभम सिंह 24/25 अप्रैल की रात अपने घर पर मौजूद नही था। इसी दौरान चोरों ने मकान का ताला तोड़कर भीतर घुसकर अलमारी में रखे दो सोने के हार, एक सोने की जंजीर, छह अंगूठियां, चार सोने के कंगन, दो जोड़ी चांदी की पायलें, लगभग बीस हजार रुपये नकद, इनवर्टर-बैटरी, पंद्रह साड़ियां और एक ट्रॉली बैग चोरी कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। शुभम सिंह की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर थाने की पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ़ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है। और जल्द खुलासे का दावा कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य संकलित किए हैं तथा संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। गांव में इस बड़ी चोरी से दहशत का माहौल है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
