उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किशनपुर थाने की पुलिस द्वारा मोटर साइकिल चोरी की घटना का 12 घण्टे के अन्दर खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 85/2025 धारा 303(2) बीएनएस का 12 घण्टे के अदर खुलासा करते हुए आज पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग थाना क्षेत्र के मझगवां गाँव निवासी धरम सिंह के 24 वर्षीय पुत्र लवकुश सिंह को मय मुकदमा से सम्बंधित चोरी गयी बाइक हीरो होण्डा स्पेलेण्डर प्लस वाहन सं0 UP71K4623, थाना क्षेत्र के जलंधरपुर गाँव की मोड़ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा में अपराध धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुए गिरफ्तार आरोपी लवकुश उपरोक्त को न्यायालय रवाना किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
