उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के बहेरा सादात गांव के रहने वाले शमसीर अहमद के 6 वर्षीय पोते मोहम्मद हसन को रोड से निकले सीमेंट लदे ट्रक ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हादशे कि जानकारी परिजनों को हुई तो घर मे कोहराम मच गया। वही सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेने के बाद ट्रक और चालक को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बहेरा सादात गांव निवासी मोहम्मद ईशा का 6 वर्षीय पुत्र मोहम्मद हसन आज सुबह अपने घर से बाहर वाली सड़क की तरफ सुबह खाने पीने का सामान लेने गया था। चौकी चौराहा की तरफ से सीमेंट से लदे ट्रक यूपी90टी2075 को चालक तेज़ रफ़्तार से चलाते हुए आ रहा था। जिसके चलते ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े 6 वर्षीय मासूम बच्चे को बुरी तरह से कुचल दिया। जिससे घटना स्थल पर ही बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रक लेकर भागने का प्रयास किया। लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने ट्रक व चालक दोनों को पकड़ लिया।सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस को ग्रामीणों ने ट्रक व चालक दोनों को सुपुर्द कर दिया। हालाकि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर लिखापढ़ी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं अपने मासूम बच्चे की मौत की ख़बर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी तेज़ बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक मासूम बच्चे के परिजनों की तहरीर पर लिखापढ़ी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
