उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के नया पुरवा गांव के समीप बाइक सवार के ऊपर मधु मक्खियो ने हमला कर दिया। जिससे बाइक पर सवार दो बच्चों सहित दम्पति घायल हो गए। घायल अवस्था में उनको इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार मलवा थाना क्षेत्र के भरसवां गांव निवासी अयोध्या प्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र पंकज अपनी 32 वर्षीय पत्नी सविता देवी 7 वर्षीय पुत्र युवराज व 5 वर्षीय पुत्र राहुल को बाइक पर सवार कर गाजीपुर थाना क्षेत्र में अपनी रिश्तेदारी में गया था। आज सुबह वहाँ वापस घर लौटते समय जब उसकी बाइक गजीपुर थाना क्षेत्र के नया पुरवा गांव के समीप पहुंची।
तभी चलती बाइक पर मधु मक्खियो का छत्ता गिर गया जिससे मधु मक्खियो ने हमला कर पति-पत्नी सहित दोनो बच्चों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। किसी तरह स्थानियों ने मधु मक्खियो के चंगुल से घायलों को मुक्त कराकर घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एंबुलेंस के ईएमटी शेखर द्विवेदी व पायलेट ने घायलों को इलाज के लिए गाजीपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसी एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
