उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के ज्वालागंज में स्थित रोडवेज बस स्टैंड में कैंप लगाकर 26 खाद्य लाइसेंस/पंजीकरण किए गए। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0 लखनऊ एवं जिलाधिकारी महोदय फतेहपुर के आदेश के अनुपालन में आज 28.04.2025 को खाद्य लाइसेंस एवं पंजीकरण में वृद्धि हेतु रोडवेज बस स्टैंड ज्वालागंज में सहायक आयुक्त (खाद्य) डी.पी.सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर.के. दीक्षित तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी सिद्धार्थ कुमार की उपस्थिति में एक कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 26 खाद्य कारोबारियो ने आवेदन किया जिनमें से 2 खाद्य लाइसेंस एवं 24 खाद्य पंजीकरण हेतु आवेदन प्राप्त हुए। आवेदन करने वालों में खाद्य कारोबारियों के अतिरिक्त आबकारी की दुकानों एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली की उचित दर की दुकानों के संचालक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती भी सम्मिलित रही। समस्त कारोबारियों को सूचित किया जाता है कि आगामी कैंप का आयोजन 29 .04.2025 को राधा नगर, पुलिस चौकी के पास में होगा। कैंप में उपस्थित होकर अपने कारोबार से संबंधित खाद्य लाइसेंस/ पंजीकरण बनवा सकते है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share