उत्तर पदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में स्थित बावन इमली शहीद स्मारक में शहीदोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर दरख्त द विटनेस आफ फ्रीडम फाइटर्स पुस्तक का विमोचन किया गया। इस मौके पर अमर शहीद जोधा सिंह अटैया के प्रपौत्र सहित तमाम लोगों को सम्मानित किया गया। नगर के खजुहा रोड स्थित बावन इमली शहीद स्मारक में सोमवार की दोपहर करीब 12:00 बजे से शहीदोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करके शिक्षक विजय नारायण द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘दरख्त’ द विटनेस ऑफ़ फ्रीडम फाइटर्स का विमोचन किया गया। इस मौके पर देश को आजाद करने वाले महान क्रांतिकारी अमर शहीद जोधा सिंह अटैया के प्रपौत्र तथा अमर शहीद जोधा सिंह अटैया फाउंडेशन के अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह दद्दू का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया सम्मानित किया गया।

इसके अलावा मौजूद पूर्व सैनिकों तथा अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर नगर पालिका परिषद बिंदकी की चेयरमैन राधा साहू, नगर पालिका परिषद बिंदकी के पूर्व चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर, अमर शहीद जोधा सिंह अटैया फाउंडेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय सिंह चौहान, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष बिंदकी पूरन सिंह सभासद महेंद्र साहू सभासद आनंद सोनकर सभासद कमलेश कुमार मोतीलाल निषाद सभासद सीताराम कपाड़िया सभासद दीपक तथा निसार एवं श्याम बाबू मौजूद रहे इसके अलावा विष्णु द्विवेदी पदम सिंह पटेल विमलेश पटेल सौरभ बाजपेई सौरभ गुप्ता राम जी गुप्ता विष्णु द्विवेदी सूरज सोनकर कल्पराज ओमेश कुमार ज्ञानेंद्र अनुराग मिश्रा आलोक गौड़ प्रकाश वीर आर्य सुरेंद्र सिंह परिहार बलराम सिंह संदीप श्रीवास अमजद खान राघवेंद्र सोमवती निषाद स्वाति ओमर तथा संदीप गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By