उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में महिला शिक्षिका द्वारा कक्षा पांच के छात्र की डंडे से पिटाई की गई है। जिससे छात्र को गंभीर चोटें आई हैं परिजन छात्र को लेकर थाने पहुंचे पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रहीं हैं। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बसोहनी गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय मे अंकेत साहू कक्षा पांच का छात्र है। बुधवार की सुबह वह घर से विद्यालय गया हुआ था। उसी दौरान विद्यालय में तैनात महिला शिक्षिका महिमा श्रीवास्तव ने बच्चे को किसी बात को लेकर गाली गलौज करने लगी। महिला शिक्षिका महिमा श्रीवास्तव का जब गाली गलौज से जी नहीं भरा तो बच्चे को लात घूसों और डंडों से बुरी तरह पीट कर विद्यालय से भगा दिया। छात्र अंकेत साहू रोते हुए घर पहुंचा और परिजनों को जानकारी दिया। छात्र के बात सुन परिजनों कर विश्वाश नही हुआ तो।परिजनों ने छात्र के कपड़े उतार कर शरीर में दिखा तो दंग रह गए। छात्र की माँ शांती देवी बच्चे को लेकर विद्यालय पहुंचकर शिकायत किया। इस दौरान भी महिला शिक्षिका ने परिजनों को भी गाली गलौज कर विद्यालय से भगा दिया। विद्यालय से भगाए जाने के बाद परिजन छात्र को लेकर थाने पहुंचे। जहां परिजनों ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए महिला शिक्षिका पर कार्यवाई की मांग की हैं। तहरीर के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। सीनियर सब इंस्पेक्टर नीरज कुशवाहा से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र आया है। पुलिस मामले को गंभीरता से जांच कर रहीं हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
