उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के आईटीआई रोड स्थित उपभोक्ता फोरम के समीप नींव खोदते समय अचनाक छत गिर जाने से महिला मजदूर सहित चार मजदूर मलबे में दब गये। तुरन्त उनको मलवे से बाहर निकाल कर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार आईटीई रोड स्थित उपभोक्ता फोरम के समीप नीव खोदी जा रही थी। तभी अचानक छत भरभरा कर ढह गयी। जिसके मलबे के नीचे रामदयाल का 40 वर्षीय पुत्र चुन्ना निवासी चांदपुर थाना राधानगर स्व0 छेद्दू का 60 वर्षीय पुत्र राम सेवक निवासी करसवां थाना मलवां, अनीता पत्नी अमर 35 निवासी गढीवा कोतवाली, शशि पत्नी सुरेश 42 निवासी गढीवा एवं झगडू का 37 वर्षीय पुत्र संजय निवासी मलांव थाना थरियाव दब गये। तभी आस पास के लोगो ने जल्दी जल्दी मलबा हटाया और सरकारी108 एम्बुलेन्स के माध्यम से सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इमरजेन्सी में तैनात डॉक्टर ने महिला मजदूर शशि को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद जहां मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुये जिला चिकित्सालय के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By