उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव बम्थरा में बीती रात अज्ञात चोरो ने किसान के घर की छत से जीने के रास्ते घर में प्रवेश कर बक्सा का ताला तोड़ कर नकदी सहित लाखों रुपये कीमत के जेवरात पार कर ले गये। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बम्थरा गाँव निवासी किसान नीरज मंगलवार की रात स्वजनों के साथ घर के दरवाजे पर बने बरामदे पर सो रहे थे। घर के अंदर छोटा भाई धीरज कमरे में परिवार के साथ सो रहे थे कि इसी बीच रात,12 बजे के बाद छत से जीना के सहारे घर में प्रवेश कर अज्ञात चोरो ने कमरे का ताला तोड़ कर प्रवेश कर बक्सा का ताला तोड़ कर 10 हजार रुपये नकद दो सोने के हार 4 तोला, तीन जोड़ी सोने के झाला, दो जोड़ी सोने की नथुनी, दो जोड़ी मांगबेदीं, दो जोड़ी मंगलसूत्र दो तोला, चार सोने की अंगूठी, दो सोने के माला, दो चांदी के कमरबंद, दो जोड़ी चार सोने की चूड़ी, एक बिछुआ, सोने की सलाई, पांच जोड़ी तोड़िया आदि जेवरात की चोरी कर ले गये। इससे पूर्व इसी गांव के निवासी किसान शिव बरन प्रजापति के घर में 14 अप्रैल की रात अज्ञात चोर नकब लगाकर एक लाख 83 हजार की नकदी सहित पांच लाख के जेवरातों की चोरी कर ले गये। जिसका अभी तक पुलिस सुराग नहीं लगा सकी है। भुक्त भोगी नीरज की सूचना पर पीआरवी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल के बाद हल्का इंचार्ज उपनिरीक्षक विकास कन्नौजिया हमराही पुलिस के साथ घटना का निरीक्षण व जांच पड़ताल किया। थाना प्रभारी सतपाल सिंह का कहना है कि चोरी की घटना की जानकारी हुई है जांच पड़ताल किया जा रहा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By