उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगाम नगर पंचायत में कोर्ट के आदेश पर उप जिलाधिकारी खागा एवं भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नगर पंचायत द्वारा नगर में नव निर्मित तालाबी नंबरों पर अवैध बनाए गए भवनों को जेसीबी द्वारा ध्वस्त कराया गया और चेतावनी दी गई की भविष्य में कोई भी व्यक्ति अवैध निर्माण करेगा तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। नगर पंचायत हथगाम में तालाबी नंबरों में अवैध नवनिर्मित भवन कुछ लोगों द्वारा बनवाए गए हैं। जिनके संबंध में नगर पंचायत एवं राजस्व विभाग द्वारा कई बार नोटिस देने के बावजूद भी अवैध निर्माण कर्ताओं ने तलाबी नंबरों को खाली नहीं किया गया।
बृहस्पतिवार को उप जिलाधिकारी अभिजीत कुमार, नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी की मौजूदगी में कुंवर गौरव अधिशासी अधिकारी द्वारा नवनिर्मित अवैध भवनों को जेसीबी द्वारा ध्वस्त कराया गया। जिसमें वार्ड नंबर 9 में स्थित देवदास तालाब के तालाबी नंबर 1456 और 1449 में नवनिर्मित भवन निर्माणकर्ता अनिल सिंह पुत्र राम शंकर निवासी राजापुर, मुन्नीलाल पुत्र शिव बालक राजापुर, वीरेंद्र पुत्र रामकुमार राजापुर एवं राकेश कुमार अग्निहोत्री पुत्र गिरजा शंकर अग्निहोत्री निवासी तेहीपारा के अवैध निर्मित भवन जेसीबी द्वारा ध्वस्त किए गए । नायब तहसीलदार ने बताया इन लोगों को मार्च में नोटिस दी गई थी और मैं स्वयं मौके पर पहुंचकर इन्हें अवगत कराया था। मौलाना हसरत मोहानी मुस्लिम हाई स्कूल की बिल्डिंग भी ध्वस्त की गई।

कोर्ट के आदेशानुसार कस्बा के मौलाना हसरत मोहानी मुस्लिम हायर सेकेंडरी स्कूल द्वारा शिक्षण कक्षों का निर्माण कराया गया था। जो कि वर्ष 2001 में विधायक निधि योजना के अंतर्गत निर्मित किया गया था, जिसका उद्घाटन स्वर्गीय पूर्व राज्य मंत्री मुन्नालाल मौर्य द्वारा किया गया था। विद्यालय के पास ही निर्मित भवन रईस अहमद पुत्र रसूल, मोहम्मद अहमद उर्फ मोहसिन हसन , छुट्टन पुत्र मस्सू के मकानों में बढ़कर अवैध निर्मित भाग को भी गिराया गया। कुछ लोग स्वयं अपने अवैध निर्मित मकानों को गिरा भी रहे हैं। अवैध नवनिर्मित भवनों को गिराते समय थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध द्विवेदी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। जेसीबी से अवैध मकानों को गिराते समय काफी भीड़ मौजूद रही जो कि पूरे नगर में चर्चा का विषय बना रहा नगर में अवैध निर्माण कर्ताओं में हड़कंप मचा रहा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
