उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की साइबर क्राइम पुलिस द्वारा ऑनलाइन माध्यम से साइबर ठगी के शिकार पीड़ित को 53 हजार रूपये की धनराशि पुनः उनके बैंक खातें में वापस कराई गई। साइबर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में एनसीआरपी पोर्टल एवं पीड़ितों द्वारा दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र की जाँच में साइबर क्राइम थाना पुलिस टीम द्वारा सार्थक प्रयास करते हुये शिकायतकर्ताओं की धनराशि उनके खाते में पुनः वापस कराई गई। शिकायतकर्ता द्वारा जनपदीय उच्चाधिकारियों व साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम का आभार व्यक्त किया। आवेदक मुकुट राम पुत्र रामलाल निवासी मोहम्मदीपुर थाना हुसैनगंज द्वारा साइबर क्राइम पुलिस थाना में उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर बताया कि उनके क्रेडिट कार्ड की सर्विस के नाम पर रिमोट ऐक्सेस एप्प डाउनलोड कराकर उनसे कुल 228000 रूपये की धनराशि आनलाइन ट्रांसफर करा लिया गया। साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुये साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर सम्बन्धित बैंक से संवाद कर ट्रांसफर धनराशि में से 28000 को होल्ड कराते हुये विधिक अनुक्रम कर धनराशि (28000 रूपये) आवेदक के बैंक खाते में सकुशल पुनः वापस करा दी गई। आवेदिक कमलेश कुमार गुप्ता पुत्र शंकर लाल गुप्ता निवासी हनुमन्त कालोनी कलक्टरगंज थाना कोतवाली द्वारा साइबर क्राइम पुलिस थाना में उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर बताया कि ऑनलाइन विवाह सर्विस के नाम पर लालच देकर उनसे कुल 20000 रूपये की धनराशि आनलाइन ट्रांसफर करा लिया गया। साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुये साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर सम्बन्धित बैंक से संवाद कर ट्रांसफर धनराशि को विधिक अनुक्रम कर सम्पूर्ण धनराशि (20000 रूपये) आवेदिका के बैंक खाते में सकुशल पुनः वापस करा दी गई।
आवेदक सोमेन्द्र सिंह पुत्र पुष्पेन्द्र सिंह निवासी बहादुरपुर रिधँवा थाना असोथर द्वारा साइबर क्राइम पुलिस थाना में उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर बताया कि उनके टास्क के नाम पर उनसे कुल 15620 रूपये की धनराशि आनलाइन ट्रांसफर करा लिया गया। साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर सम्बन्धित बैंक व मर्चेन्ट से संवाद कर ट्रांसफर सम्पूर्ण धनराशि 15620 रू0 को होल्ड कराते हुये धनराशि (5000 रूपये) आवेदिक के बैंक खाते में सकुशल पुनः वापस करा दी गई तथा शेष 10620 रू0 वापसी के लिये कार्यवाही प्रचलित है। साइबर सुरक्षा टिप्स:- ऑनलाइन लेन-देन में सावधानी बरतें किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओटीपी, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें। सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। अनजान लिंक्स पर क्लिक न करें। अपने डिवाइस को सुरक्षित रखें।ऑनलाइन शॉपिंग में सुरक्षित वेबसाइट्स का उपयोग करें। पासवर्ड को मजबूत और गुप्त रखें। ऑनलाइन गतिविधियों पर निगरानी रखें। साइबर बुलिंग और साइबर स्टॉकिंग के मामलों में तुरंत पुलिस को सूचित करें। ऑनलाइन उत्पीड़न के मामलों में कंपनी प्रबंधन और पुलिस को सूचित करें तथा इस प्रकार की कोई भी घटना होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या बेवसाइट www.cybercrime.gov.in पर कॉल करके आनलाइल शिकायत दर्ज कराएं। साइबर अपराध से सतर्क रहिए, सुरक्षित रहिए। थोड़ी सी जागरूकता और सावधानी से हम इन ठगों के जाल से बच सकते हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
