उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के शाईं होटल के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। घायलो को इलाज के नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टर भर्ती कर उनका इलाज कर रहे है। जानकारी के अनुसार कानपुर जनपद के महराजपुर थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी विजय का पुत्र विकास और दिनेश का पुत्र जितेन्द्र दोनो एक ही बाइक पर सवार होकर फतेहपुर जनपद किसी काम से आये थे। जब उनकी बाइक बकेवर थाना क्षेत्र के शाईं होटल के समीप पहुँवी तभी रोड़ से निकला तेज रफ्तार अज्ञात वाहन उनकी बाइक को टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे बाइक पर सवार दोनो युवक घायल हो गए। घटना की सूचना 112 डायल को हुई तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का इलाज के लिए सरकारी एंबुलेंस से जहानाबाद सीएससी पहुंचवाया जहां डॉक्टर भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By