उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम (आईडीए) 2025 (ट्रिपल ड्रग थैरपी) 10 अगस्त से 28 अगस्त 2025/राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने स्वास्थ्य से सम्बंधित संचालित योजनाओ व कार्यक्रमो की प्रगति की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और संबंधितो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन आख्या की पुष्टि की। फार्मासिस्ट हंसवा द्वारा नए ऐनम सेंटर के संचालन के लिए सामान न उपलब्ध कराने व स्टॉक रजिस्टर मेनटेन नहीं करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए विभागीय कार्यवाई करने एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी को स्पष्टीकरण देने के निर्देश सीएमओ को दिए। प्रभारी चिकित्साधिकारी भिटौरा, तेलियानी द्वारा हाईरिस्क प्रेग्नेंसी का चिन्हीकरण कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए चिन्हीकरण बढ़ाने के निर्देश दिए।

उन्होंने सीएमएस को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित करे कि जिला अस्पताल में निजी एम्बुलेंस व दलाल न जाए इसके लिए एक कर्मचारी की तैनाती करे और जिम्मेदारी तय करें यदि आगे किसी भी मरीज द्वारा निजी एम्बुलेंस में ले जाने की शिकायत प्राप्त होती है तो आपकी जिम्मेदारी तय होगी। उन्होंने समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि फाइलेरिया किट का शत प्रतिशत वितरण कराए। तथा जब तक वितरण न हो जाए तब तक जिला मलेरिया अधिकारी का वेतन न आहरित करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान यूविन पोर्टल पर समय से फीडिंग कराए। उन्होंने केन्द्र प्रभारियों से कहा कि बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराते हुए यूविन पोर्टल पर व एमसीपी कार्ड पर समय से अंकित कराए। उन्होंने कहा कि आरबीएसके टीम बनाए गए माइक्रोप्लान के अनुसार स्कूलों का विजिट नहीं करते है संबंधित टीम का वेतन रोकने के निर्देश सीएमओ को दिए।

उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कराते हुए सभी जांचे व अनुमन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराये साथ ही गर्भवती महिलाओ व बच्चों का टीकाकरण समय से कराते हुए पोर्टल पर फीड कराये एवं हाईरिस्क गर्भवती महिलाओ की नियमित जाँच कराए और सभी अनुमन्य स्वास्थ्य सुविधाएं संवेदनशीलता के साथ मुहैया कराने के साथ ही निरंतर फॉलोअप करते रहे। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारियों से कहा कि अपने दायित्वों का निर्वाहन पूरी संवेदनशीलता के साथ करते हुए मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए। गर्भवती महिलाओं को हाईरिस्क के बारे में जरूरी जानकारी देते हुए जागरूक किया जाय। बी0एच0एस0एन0डी0 दिवस में सभी अनुमन्य जांचे/स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाय। उन्होंने कहा कि आशा एवं अंगनबाडी कार्यकत्रियो के मध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और आवश्यकता अनुसार नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र मे जांचे व दवाएं दिलाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजीव नयन गिरी, एसीएमओ डॉ0 इस्तियाक, सीएमएस, डीपीएम लालचंद्र गौतम, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहित समस्त एमओवाईसी, खंड विकास अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By