उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिला के जहानाबाद थाना क्षेत्र के पोजेपुर के समीप तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक में सवार होकर स्कूल से लौट रही छात्रा को टक्कर मार दिया।हादसे में बाइक सवार छात्रा उछलकर दूर जा गिरी जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत उसको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टर ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्रा की पहचान जहानाबाद थाना के भवानी सिंह का पुरवा गाँव निवासी मुकेश कुशवाहा की 16 वर्षीय पुत्री भूमिका के रूप में हुई। भूमिका कस्बा जहानाबाद के विकास विद्या मंदिर इंटर कालेज मे 10 वी की छात्रा थीं गुरुवार को छुट्टी के बाद छात्रा गाँव के पड़ोसी युवक हिमांशु पुत्र अजीत उर्फ रामौतार के साथ बाइक में बैठी और घर जा रही थी। जब बाइक थाना क्षेत्र के पोजेपुर गाँव के समीप पहुंची तभी गली से एक स्कार्पियो गाड़ी तेजी से निकल आई और सीधे बाइक में टक्कर मार दिया।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्रा को इलाज के लिए जहानाबाद सीएचसी पहुंचाया जहा पर डॉक्टर ने जाँच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पुलिस टक्कर मारने वाली गाड़ी की तलाश कर रही है। बाइक चालक हिमांशु को मामूली चोटे आई जिसका प्राथमिक उपचार चल रहा है। घटना के बाद छात्रा के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। छात्रा के पिता व छोटे भाई का रो-रो करके बुरा हाल है। जहानाबाद थानाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा।वाहन को कब्जे मे लेने के लिए खोजबीन की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्यवाई की जायेगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
