उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन चोरी की घटना में संलिप्त तीन आरोपियो को चोरी की मोटर साइकिल व पार्ट्स सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान में 19 जुलाई की रात्रि 11.00 बजे थाना क्षेत्र के मोहल्ला मिट्ठनपुर खुराना अंतर्गत दरबाजे से मोटर साइकिल चोरी की घटना का खुलासा करते हुये घटना में संलिप्त तीन आरोपी कलेश्वर लोधी, दिनेश उर्फ कल्लू लोधी, प्रमोद उर्फ नन्हकू लोधी को आज 21 जुलाई को समय 08.49 बजे जयराम का पुरवा के महुआ का जंगल से चोरी की मोटर साइकिल व उसके पार्ट्स सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपियो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोग में अपराध धारा 317 (2) बी.एन.एस. की बढोत्तरी करते हुए आरोपियो को न्यायालय रवाना किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
