उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के बांदा टांडा मार्ग पर अबू मोहम्मदपुर गांव के समीप नहर कोठी के पास पहुंचा तभी बाइक सवार युवक नील गाय से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जब तक उसको कही इलाज के लिए लेकर जाते उससे पहले ही उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के समदाबाद गांव निवासी अखिलेश गुप्ता 30 वर्ष पुत्र शिवप्रताप गुप्ता शाह कस्बे से अपने पुत्र रुद्रा की स्कूली ड्रेस लेकर बाइक से वापस अपने गांव समदाबाद जा रहा था। जैसे ही वह थाना क्षेत्र के बांदा टांडा मार्ग पर अबू मोहम्मदपुर गांव के समीप नहर कोठी के पास पहुंचा तभी नहर कोठी की ओर से दौड़ती हुई नीलगाय सड़क में सामने आ गई।
जिससे बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर नीलगाय से टकरा गया। नील गाय से टकराने के बाद युवक बाइक सहित करीब 100 मीटर दूर घसीटता चला गया। कुछ देर में ही सड़क पर तड़प तड़पकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार की मौत से पत्नी दीपिका और मां कुसमा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के एक पुत्र रुद्रा 05 वर्ष है। मृतक गल्ला व्यापारी और पैलेशर संचालक था। चार बहनों में इकलौता भाई था। घटना की सूचना पर बहुआ चौकी प्रभारी सुमित तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चौकी प्रभारी सुमित तिवारी ने बताया कि बाइक सवार युवक की मौत नील गाय के टकराने से हुई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
