उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र उधन्नापुर गाँव के समीप लखनऊ रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से 26 वर्षीय बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कढीवा गांव निवासी शिवमोहन का पुत्र धनराज जो बाइक से शहर रिश्तेदारी में आया था। गांव वापस जाते समय जब उधन्नापुर व चौफेरवा गांव के बीच लखनऊ रोड पर पहुंचा तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाबत जानकारी पोस्टमार्टम हाउस में मृतक का मामा सूरजभान ने दी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414