उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित इंटर मीडिएट कॉलेज के समीप पुलिस ने लगाई चौपाल। नगर वासियों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति किया गया जागरूक।
मानिकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार पांडे ने लोगों से अपील किया कि आपसी भाईचारा व सौहार्द का वातावरण आपस में रखते हुए असामाजिक तत्वों पर उनकी गतिविधियों व असमाजिक कार्यो पर नजर रखें तथा उनके कुकृत्यों की जानकारी पुलिस को देकर पुलिस का सहयोग कर मनोबल बढ़ाना चाहिए।
जिससे पुलिस और बेहतर आप लोगो की सेवा कर सके। नवंबर माह को यातायात जागरूकता माह मनाने तथा नियमों का पालन करने और कराने के प्रति जानकारी व उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया। जमीन संबंधी विवाद के प्रति भी बताया गया कि कोर्ट कचहरी थाना अदालत का अनायास चक्कर न लगा कर आपसी सुलह समझौते के आधार पर विवाद का निस्तारण करना चाहिए।
इससे समाज में आपसी भाईचारा व सदभावना को बढ़ावा मिलेगा। शासन की मंशा के अनुरूप आम नागरिकों के बीच जनजागरण के लिए चौपाल लगाया जा रहा है। शहबाज़ खान की रिपोर्ट