उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय नारायणपुर के छात्र आक्रोशित हैं। गुरुवार की सुबह आठ बजे एसेंबली की मीटिंग में कुछ छात्र देर से पहुंचे थे। आरोप है कि देर से आने से नाराज प्रिंसिपल संत सिंह ने छात्रों को मारा-पीटा। इसी बात से नाराज छात्र धरने पर बैठ गए हैं। छात्र प्रिंसिपल को हटाने की मांग कर रहे हैं। उन्हें समझाने के लिए पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी समझाने पहुंचे। जब प्रिंसिपल सामने नहीं आए तो एसडीएम लालगंज सौम्य मिश्रा व सीओ सदर पवन त्रिवेदी ने छात्रों को समझा-बुझाकर जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद छात्र रात करीब आठ बजे माने और सभी अपने छात्रावास में वापस लौट गए। जवाहर नवोदय विद्यालय नारायणपुर में छात्रों की पिटाई का आरोप लगाते हुए प्रिंसिपल के खिलाफ सभी छात्र एकजुट हो गए। सारे छात्र इकट्ठा होकर धरने पर बैठकर प्रिंसिपल को हटाए जाने की मांग करते हुए प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर जेठवारा अजीत शुक्ला आक्रोशित छात्रों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि छात्र मानने को तैयार नहीं हुए। वह अपनी मांग पर अड़े रहे।
जानकारी होने पर शाम सात बजे एसडीएम लालगंज सौम्य मिश्रा व सीओ सदर पवन त्रिवेदी भी मौके पर पहुंचे और जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों को मनाने का प्रयास किया लेकिन छात्र प्रिंसिपल को हटाने की मांग को लेकर अड़े रहे। बताते हैं कि इस दौरान प्रिंसिपल अपना मोबाइल बंद करके आवास पर मौजूद रहे।
छात्रों के नहीं मानने के बाद एसडीएम लालगंज सौम्य मिश्रा व सीओ सदर पवन त्रिवेदी प्रिंसिपल से वार्ता करने के लिए उनके आवास पर गए। बताते हैं कि प्रिंसिपल के बाहर न आने के कारण बात नहीं हो सकी। एसडीएम व सीओ ने छात्रों को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया तो उनका आक्रोश शांत हुआ।
लेकिन आज सुबह से फिर छात्रों ने बिना कुछ खाए पीये प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बच्चे विभागीय अधिकारियों व डीएम को बुलाने की जिद पर अड़े हैं। कालेज के पीटी कैंपस में प्रिंसिपल के विरुद्ध धरने के दौरान छात्र नारेबाजी भी कर रहे हैं। छात्रों के आक्रोश को देखते हुए विद्यालय के गेट पर पुलिस तैनात कर दी गई है। प्रिंसिपल संत सिंह का कहना है कि अनुशासन बनाए रखने से कुछ बच्चे नाराज हैं। विद्यालय में मोबाइल रखने पर रोक है। जांच कराकर मोबाइल जमा करा लिए गए, इस कारण उनमें आक्रोश है।इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों के साथ ही डीएम डा. नितिन बंसल को दी गई है। एसडीएम लालगंज सौम्य मिश्र ने बताया कि बच्चों को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया था। सुबह पुन: हंगामा करने की जानकारी मिली है। बच्चों ने खाने में गुणवत्ता की कमी, छोटी से गलती पर अधिक कड़ाई जैसे आरोप लगाए है, उनकी जांच कराई जा रही है। बच्चों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। नवोदय के उच्च अधिकारियों की टीम भी आने की संभावना है। शहबाज़ खान की रिपोर्ट