उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिला अस्पताल में कर्तब्यनिष्ठ व खाकी की मानवता का दिखा संगम जो देखने मे बहुत ही अच्छा लगा। पूरा मामला कुछ इस तरह है कि गाजीपुर थाना क्षेत्र के करसवाँ गाँव निवासी छोटे लाल की पत्नी कमल देवी का बायां हाँथ कलाई से टूट गया था।
वह किसी तरह अकेले जिला अस्पताल तक तो आ गई। उसके बाद जानकारी न होने के चलते गेट पर दर्द से कराह रही थी। इसी बीच सदर कोतवाली में तैनात महिला सिपाही अनसुइया सिंह किसी काम से जिला अस्पताल आई हुई थी।
जब उसकी नज़र दर्द से कराह रही महिला कमला देवी पर पड़ी तो वह कमला देवी की मदद करने से खुद को रोक नही सकी और किसी तरह ब्यवस्था कर कमला देवी को ट्रामा सेंटर तक लेकर पहुँची।
इसी बीच पूरी घटना की जानकारी जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर पी० के० सिंह को हुई तो वह भी अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए तुरन्त पीड़ित महिला के इलाज की ब्यवस्था करने मौके पर पहुंच गए। और डॉक्टर को दिखा कर उसका अपनी देखरेख में एक्सरे करवाया उसके बाद प्लास्टर रूम में जाकर टूटे हुए हाँथ में प्लास्टर चढ़वाया।
आज जिला अस्पताल में एक तरह खाकी की मानवता तो दूसरी जानिब अपनी ज़िम्मेदारी के प्रति कर्तब्यनिष्ठा दोनो का संगम देखने को मिला जो सराहनीय रहा। वही महिला सिपाही अनसुइया सिंह व सीएमएस डॉक्टर पी० के० सिंह दोनो इस सराहनीय कार्य के लिए सराहना के पात्र है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414