उत्तर प्रदेश फतेहपुर की जिलाधिकारी श्रुति एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने राजकीय धान क्रय केन्द्र, विपणन केन्द्र शाखा(उपमंडी) एवं अनाज भंडारण गोदाम असोथर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इलेक्ट्रॉनिक कांटा, नमी मापक यंत्र, बोरे की उपलब्धता आदि को देखा और कहा कि धान क्रय केंद्र में आने वाले किसान भाइयों का धान प्राथमिकता के आधार पर क्रय किया जाय।
किसान भाइयों के बैठने एवं शुद्ध पेय जल की व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए। क्रय केंद्र में आने वाले किसान भाइयों को विक्रय करने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो, का विशेष ध्यान रखा जाय। विक्रय करने वाले किसान भाइयों का भुगतान समय से कराया जाय। उन्होंने कहा कि किसान भाइयों को जागरूक किया जाय कि पराली को न जलाए। अनाज भंडारण गोदाम असोथर के निरीक्षण के दौरान कहा कि गोदाम में रखे हुए फोर्टिफाइड/नॉन फोर्टिफाइड चावलों को बोरो से निकलवाकर देखा और जानकारी ली।
गोदाम की साफ सफाई रखने एवं आने वाले वाहनों के लिए सुगम रास्ता बनाये जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डिप्टी आरएमओ, जिला सूचना अधिकारी , गोदाम प्रभारी, धान क्रय केंद्र प्रभारी सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414