उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के विकास खंड असोथर के जमलमऊ स्थित गौवंश आश्रय स्थल का जिलाधिकारी श्रुति एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में 126 गौवंश पाए गए। गौवंशो के लिए पशुओं के आहार भंडारण शेड को देखा जहाँ पर्याप्त मात्रा में भूषा, चोकर, नामक आदि पर्याप्त मात्रा में पायी गयी।
उन्होंने कहा कि गौवंशो हेतु हरे चारे के लिए नैपियर घास अधिक से अधिक उगायी जाए और गौवंश परिसर में नियमित साफ सफाई एवं गौवंशो की देखभाल परस्पर रूप से की जाय। लड़ाकू गौवंशो को चिन्हित कर अलग शेड में रखा जाय ताकि दूसरे गौवंशो को नुकसान न पहुचाने पाए। मुख्यमंत्री सहभागिता योजनांतर्गत क्षेत्रीय जरूरतमंद नागरिको को दुधारू गाय दी जाय साथ ही जिन नागरिको को मुख्यमंत्री सहभागिता योजनांतर्गत गाय दी गयी है।
परस्पर निगरानी रखते हुए अनुमन्य सुविधाओं को समय से दिया जाय। उन्होंने ग्राम प्रधान से कहा कि किसान भाइयों को पराली न जलाने के लिए जागरूक करते हुए पराली लायी जाए ताकि गौवंशो हेतु चारे के उपयोग में लायी जा सके। इस अवसर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, एडीओ पंचायत, जिला सूचना अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414