उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के दलीपुर गांव के समीप अचानक चार पहिया वाहन के सामने गाय आ गई। गाय को बचाने के प्रयास में वाहन अनियंत्रित होकर खंती में कूद गया। जिससे वाहन में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर भर्ती कर उनका इलाज कर रहे थे तभी घायलो के परिजन दो को रेफर करवा लेकर चले गए।
जानकारी के अनुसार मलवा थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी राजेंद्र का 27 वर्षीय पुत्र राहुल गाँव निवासी हनुमान प्रसाद का 28 वर्षीय पुत्र प्रेम व राकेश का 32 वर्षीय पुत्र सूरज और सदर कोतवाली क्षेत्र के अस्ती गांव निवासी मोहन लाल का 25 वर्षीय पुत्र अमित चारों दोस्त चार पहिया वाहन में सवार होकर घूमने निकले थे। जब राधा नगर थाना क्षेत्र के दलीपुर गांव के समीप पहुंचे तभी अचानक सामने गया आ गई।
गाय को बचाने के प्रयास में वाहन अनियंत्रीत होकर खंती में कूद गया। जिससे वाहन में सवार सभी चारो दोस्त घायल हो गए। हादसे की जानकारी उनके परिजनों को हुई तो तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी को घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उनका इलाज कर रहे थे। तभी उनके परिजन प्रेम और सूरज को रेफर कर लखनऊ इलाज करने लेकर चले गए। राहुल और अमित को डॉक्टर जिला अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
