उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ममरेजपुर गाँव में संदिग्ध अवस्था में 23 वर्षीय युवती ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं मृतका के पिता ने ससुरालीजनों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के बरई खुर्द गांव निवासी राम सजीवन ने अपनी पुत्री ऊषा देवी की शादी वर्ष 2020 में श्रीराम लोधी के पुत्र कमलेश लोधी के साथ की थी। अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज भी दिया था। शनिवार की देर शाम संदिग्ध अवस्था में महिला ने फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के पिता राम सजीवन ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन दहेज में भैंस व अंगूठी की मांग को लेकर उसकी पुत्री को प्रताड़ित करते थे। मांग पूरी न होते देख शनिवार को ससुरालीजनों ने उसकी पुत्री को मारने-पीटने के बाद हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया। पिता का कहना है कि वह सास इंद्री देवी, जेठ राम भवन, पति व ससुर के खिलाफ थाने पर तहरीर देगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By