उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 में बीती रात अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार कानपुर नगर के सांढ गांव एकहरा निवासी स्व0 मौला बक्स का 30 वर्षीय पुत्र मोनू बाइक पर सवार होकर मलवां थाना क्षेत्र के सौंरा स्थित बैट्री फैक्ट्री में ड्यूटी करने आया था। रात लगभग 9 बजे वह बाइक से वापस अपने घर जा रहा था। जब उसकी बाइक कल्यानपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर पहुंची तभी अज्ञात वाहन उसकी बाइक को टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मृतक अपने पीछे चार पुत्री व पत्नी असीना बानो को रोता बिलखता छोड़ गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
