उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगांम ब्लॉक संसाधन केंद्र में खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विकास खंड के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को शाल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने तथा शिक्षा मित्रों एवं रसोइयों का मानदेय बढ़ाने तथा इनको भी कैशलेस चिकित्सा सुविधा में शामिल करने का स्वागत किया गया।उत्साह वर्धन करने के लिए कवि एवं शायर शिवशरण बंधु, पत्रकार रमेश गुप्ता, राजीव उमराव, बलराम, युवा भाजपा नेता सौरव अवस्थी आदि ने संबोधित किया। पूर्व एआरपी सत्येंद्र सिंह द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार विपिन त्रिपाठी सीएस चकशाह फिरोज, उषा देवी पीएस तलकापुर, शाहीन जमाल सीएस अहिंदा, सुधांशु कुमार पीएस नवाबगंज, अशरफ अली सीएस पलिया बुजुर्ग, राघवेंद्र अवस्थी यूपीएस अकबरपुर चोराई, विवेक पांडेय पीएस पैगंबरपुर रिकौहा,।जसवंत मौर्य पीएस गौसपुर, लाल सिंह सीएस मिर्जापुर, रमेश चन्द्र पीएस भानपुर, महेंद्र सिंह अनुदेशक यूपीएस कुम्भीपुर, ललिता देवी शिक्षा मित्र पीएस सिठौरा प्रथम, राहुल सिंह सम्मानित किए गए। अतिथियों ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र हथगाम के शिक्षक शिक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान कर रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री की कैशलेस स्वास्थ्य सेवा की घोषणा से शिक्षक समाज लाभान्वित होगा। उन्होंने सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा मित्रों एवं रसोइयों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा मुख्यमंत्री की उदारता का परिणाम है।वरिष्ठ पत्रकार रमेश प्रसाद गुप्त ने भी सरकार की घोषणा का स्वागत किया।कवि एवं शायर शिव शरण बंधु ने शिक्षकों से अनुरोध किया कि बच्चों को शुद्ध बोलते की कला में पारंगत किया जाए।पाठ पुस्तकों के पीछे अभ्यास कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है।उस पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।भाजपा नेता एवं मंडल हथगाम के महामंत्री सौरभ अवस्थी ने सभी सम्मानित शिक्षकों को बधाई दी और मुख्यमंत्री की घोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त की।संचालन कवि एवं शायर शिव शरण बंधु ने किया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By