उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवां थाना के अल्लीपुर के समीप सिद्धार्थनगर जिले की सहायक श्रमायुक्त व उनका ड्राइवर सोमवार सुबह को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनको व उनके ड्राइवर को प्राथमिक उपचार बाद हालत गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
हादसे में घायल सुमन सिंह सिद्धार्थनगर की सहायक श्रमायुक्त है। सोमवार सुबह करीब 10 बजे अपने प्राइवेट ड्राइवर महेंद्र कुमार के साथ अपने निजी वाहन अल्ट्रो कार से प्रयागराज हाईकोर्ट जा रही थीं। जैसे ही कार हाईवे-NH2 स्थित मलवां थाना क्षेत्र के अल्लीपुर ओवरब्रिज के समीप पहुंची।
उसी समय प्रयागराज की ओर से तेज रफ्तार से आकर ब्रेंजा कार ने इनकी अल्ट्रो कार में सामने से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे हादसे में वह और उनका ड्राइवर गम्भीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि अनियंत्रित कार सवार वाहन छोड़कर भाग गया।
सहायक श्रमायुक्त सुमन सिंह ने बताया हम अपनी अल्ट्रो कार से ड्राइवर के साथ प्रयागराज हाईकोर्ट के लिए जा रहे थे। कि अचानक सामने से एक गाड़ी ने आकर हमारी कार में जोरदार टक्कर मार दिया। यह सब इतनी तेज हुआ कि हम लोग कुछ समझ नही पाए और बेहोस हो गए।
वही ड्राइवर महेंद्र ने बताया हमारी कार में सामने से एक कार ने टक्कर मारी है और टक्कर मारने वाली कार कौन से थी मुझे पता नही चल पाया। आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सहायक श्रमायुक्त और उनके चालक को सरकारी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से हालत नाजुक देख मौजूद डॉक्टरों ने दोनों को रेफर कर सरकारी एम्बुलेंस से कानपुर के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
