उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में समर्थ उत्तर प्रदेश- विकसित उत्तर प्रदेश@2047 अभियान की तैयारियों के सम्बन्ध में विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि अभियान से संबंधित अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी से करते हुए अभियान को सफल बनाये एवं जिन स्थानों में कार्यक्रम प्रस्तावित हैं, की साफ – सफाई व मूल भूत व्यवस्थाये कर ली जाय, साथ ही कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ले जिससे कि कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित कराया जा सके। समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश@ 2047 अभियान के सम्बन्ध में शासन द्वारा 05 प्रबुद्धजनों क्रमशः डॉ वीरेन्द्र बहादुर सिंह, अरविन्द कुमार, संजय कुमार श्रीवास्तव, डा0 हरज्ञान प्रकाश, लक्ष्मीशंकर है एवं शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी डॉ0 सारिका मोहन है, का दिनांक 10 व 11 सितम्बर 2025 को जनपद में संवाद/बैठक/भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। सीडीओ ने बताया है कि 10 सितम्बर को प्रबुद्धजन पूर्वान्ह 11:30 बजे से अपरान्ह 1:00 बजे तक आईटीआई शिक्षा, डिजिटल, नवाचार में शिक्षाविदो, छात्रों के साथ संवाद एवं गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

अपराह्न 02:15 बजे से विकास भवन सभागार में महिला समूह श्रमिक संगठन एवं संबंधित संगठनों के साथ बैठक एवं संवाद, अपराह्न 04 बजे से कृषि विज्ञान केन्द्र थरियांव में कृषकों, एफपीओ के सदस्यों, कृषि वैज्ञानिकों, संबंधित संगठनों, स्वयं सेवी संगठनों, पशुपालकों, पर्यावरण सुरक्षा एवं समावेशी विकास से संबंधित विद्वानों के साथ गोष्ठी एवं संवाद कार्यक्रम, दिनांक 11.09.2025 को पूर्वाह्न 10 बजे से 11 बजे तक विकास भवन सभागार में विभिन्न औद्योगिक/व्यावसायिक संगठनों एवं पर्यटन से संबंधित संवाद एवं गोष्ठी, 11:30 बजे से 12:30 बजे तक महाविद्यालय बिन्दकी में शिक्षाविदों, छात्रों के साथ संवाद गोष्ठी, 02 बजे से 2:30 बजे तक गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षाविदों के साथ संवाद एवं गोष्ठी, 02:30 बजे से कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में बैठक एवं संवाद का कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शासन द्वारा चिन्हांकित 03 थीम एवं 12 सेक्टर से सम्बन्धित अधिकारियों, कृषकों, एफपीओ के सदस्यों व कृषि वैज्ञानिकों, व्यवसायी तथा उद्यमियों, महिला समूह एवं श्रमिक संगठनों, राष्ट्रीय/राज्य पुरस्कार प्राप्त महानुभावों एवं अपने विधा में ख्याति प्राप्त अन्य बुद्धिजीवियों के साथ संवाद/विचार विमर्श करेगें। उन्होने बताया है कि समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश /2047 हेतु विकसित उत्तर प्रदेश के लिये क्यूआर कोड स्कैन करें पोर्टल https://samarthuttarpradesh.up.gov.in ओपेन कर पोर्टल पर दिये गये सुझाव फार्म के बटर पर जाये। बटन पर क्लिक कर मोबाइल नम्बर दर्ज करें, मोबाइल पर ओटीपी आऐगा, उसे पोर्टल पर भरें, एक फार्म खुल जायेगा जिसे भरना होगा, अपने सुझाव लिखकर या बोलकर दर्ज करें, सम्पूर्ण जानकारी भरने के बाद फार्म सबमिट करें। दिये गये सुझाव से सुझाव की समीक्षा कर नीतियों का निर्माण होगा, विकसित उत्तर प्रदेश 2047 का रोडमैप तैयार होगा, मूल्यवान सुझाव देने वाले सम्मानित किये जायेगें, हर नागरिक को पोर्टल पर सुझाव देने का अधिकार है, पोर्टल पर सुझाव देना आसान एवं पूर्णतः निःशुल्क है। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उप कृषि निदेशक, डीसी एनआरएलएम, बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, उपायुक्त उद्योग सहित संबंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

