उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिलाधिकारी द्वारा उप कृषि निदेशक कार्यालय का दिनाँक 16 सितम्बर, 2025 को औचक निरीक्षण किया गय। निरीक्षण के दौरान उप कृषि निदेशक कार्यालय के अभिलेखों का रखरखाव के साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के हेल्पडेस्क का निरीक्षण करते हुए पी०एम०-किसान के लाभार्थियों की ई-केवाईसी, भू-अंकन एवं एनपीसीआई कराने हेतु उसके समाधान का विवरण को हेल्पडेस्क में चस्पा कराये जाने के निर्देश दिये गये ताकि कृषकों को उक्त कार्य कराये जाने में सुविधा हो इसके।

साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्र्तगत कृषकों के द्वारा की जाने वाली शिकायतों का अंकन शिकायत पंजिका में करने के साथ पत्रावलियों के समुचित रखरखाव के साथ समस्त पत्रावलियों का संचालन ई-ऑफिस के माध्यम से कराये जाने एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की नियम एवं शर्तों का कृषकों के मध्य व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान सत्येन्द्र सिंह, उप कृषि निदेशक, रंजीत कुमार चौरसिया, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सदर एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By