उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थारियावं क्षेत्राधिकारी वीर सिंह द्वारा किया गया। जिसमें क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और गणमान्य लोगों की उपस्थिति में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई।पीस कमेटी की बैठक में आगामी नवरात्रि और दुर्गा पूजा पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का आह्वान किया गया है। मूर्ति विसर्जन इस वर्ष ट्रैक्टर से नही किया जाएगा। साथ ही चोरी की अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए क्षेत्र के लोगों से अनुरोध किया गया है। पीस कमेटी की बैठक में तय किया गया कि विशेष पर्वो के अवसर पर धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमति के लाउडस्पीकर का प्रयोग न किया जाएगा। मूर्ति स्थापना एवं विसर्जन निर्धारित समय और मार्ग से ही किया जाएगा। जुलूस में अश्लील गानें बजाने पर भी रोक लगाने की जानकारी दी गई है। थाना प्रभारी आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि हैकि सभी जनप्रतिनिधियों और गणमान्य, क्षेत्रीय लोगो से अपील की गई है कि लोग नवरात्रि का पर्व पूरी श्रद्धा, आस्था और सादगी के साथ मनाएं तथा किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। समाज के प्रबुद्धजनों ने भी प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिलाया। बैठक के अंत में शांति और सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया गया। सीओ वीर सिंह ने स्पष्ट किया कि ट्रैक्टर से विसर्जन करने में बहुत सी दुर्घटना होती है। इस साल ट्रैक्टर से विसर्जन नही होगा। इस मौके पर हसवा चौकी इंचार्ज राजेश सिंह, एसएसआई विनोद सिंह, एस आई संजीव सिंह, एस आई सतीश कुमार, एस आई श्रीधर शुक्ला संदीप कुमार, एवं ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार यादव, कमलेश यादव, दीपक दुबे, राजू यादव ,अबरार अहमद, अनूप सिंह, राशिद राइन, अमीर हुसैन, जयसिंह यादव, नीरज यादव, सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।लोग रहे।‌
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By