उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के बिलन्दा गाँव के समीप एनएच-2 में पैदल जा रहे 65 वर्षीय वृद्ध को बाइक ने टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिये उसे जिला अस्पताल में लाया गया जहॉ उसे कानपुर के लिये रेफर कर दिया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के खासमऊ गांव निवासी स्व0 शिवमंगल का पुत्र श्यामलाल 9 नवम्बर के अपनी पुत्री की ससुराल बिलन्दा आया था। बताते है कि दूसरे दिन वह शौंचक्रिया कर पैदल घर जा रहा था इसी बीच तेज रफ्तार आ रहे बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे तत्काल सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया था जहॉ से उसे कानपुर के लिये रेफर कर दिया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन शव को लेकर गांव चले आये और पुलिस को सूचना दे दी। मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414