उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के मझटेनी गाँव मे अपने मायके में रह रही नव विवाहित ने घर के अन्दर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। वहीं मृतिका के पिता ने पति सहित ससुराली जनो पर प्रताडित करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली के मझटेनी गांव निवासी मोती लाल रैदास की 19 वर्षीय पुत्री रेश्मा ने कोतवाली के रमसगरा गांव निवासी रंजीत पासवान से लवमैरिज एक वर्ष पूर्व किया था। शादी के पांच माह बाद पति उसे दहेज के लिए प्रताडित करने लगा और उसे मायके छोड़कर चला गया। तब से वह अपने मायके में ही थी। रविवार की दोपहर बाद उसने घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतिका के पिता मोती लाल रैदास ने पति सास सुमन ममिया ससुर बडका व ननबुद्दी पर आरोप लगाते हुये बताया कि शादी के बाद से ही यह लोग उसकी पुत्री को दहेज के लिए प्रताडित कर रहे थे। सबसे ज्यादा प्रताडित रंजीत की बहन ने किया है। सभी के योजना बद्ध तरीके से शादी के पांच माह बाद छोड़ और उसके बाद लेने नहीं आये। पिता ने बताया कि इसी बात को लेकर वह उदास रहती थी। जिससे उसने घटना को अंजाम दे दिया। मृतका के पिता ने थाने में पति सहित चार लोगो के खिलाफ तहरीर दी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
