उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के औंग क्षेत्र में 15 सितंबर को रानीपुर गाँव में बन्द पड़ी चमड़ा फैक्ट्री में अज्ञात महिला की हत्या कर शव को जला देने की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस मुठभेड में मुख्य शातिर आरोपी सहित एक अन्य ब्यक्ति गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद तमंचा, दो अदद खोखा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित एक मोटर साइकिल, दो मोबाइल फोन व 550/- रूपये नगद बरामद किया गया। जनपदीय एसओजी, इन्टेलीजेन्स विंग व थाना औंग की संयुक्त टीम द्वारा 21 सितंबर की रात्रि थाना औंग क्षेत्रांतर्गत रानीपुर पुल के पास चेकिंग दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि चमड़ा फैक्ट्री में महिला की हत्या कर शव को जला देने की घटना में संलिप्त र खानपुर होकर बड़ाहार की तरफ जा रहे है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा सतर्क होकर मोटर साइकिल सवार 02 व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया। किन्तु पुलिस को देखते ही मोटर साइकिल कच्चे रास्ते पर मोड़कर भागने के प्रयास पर अनियंत्रित होकर गिर गये। स्वयं को पुलिस से घिरता देख एक व्यक्ति पुलिस टीम पर लक्ष्य कर फायर करने लग कि आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गयीम फायरिंग में अभि० दीपू पासी पुत्र स्व० अमर सिंह के बायें पैर में गोली लगने से घायल हो गया तथा दूसरे अभि० सनी यादव पुत्र राजेन्द्र को टीम द्वारा घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया। दोनों आरोपियो को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर घायल को इलाज हेतु सीएचसी गोपालगंज ले जाया गया।

आपको को बताते चले थाना औंग क्षेत्र में बन्द पडी चमडे फैक्ट्री बहदग्राम रानीपुर में एक अज्ञात महिला को मार कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव पर पेट्रोल डाल कर जला देने की घटना के सम्बन्ध में थाना औंग पर पंजीकृत मु0अ0सं0 103/2025 धारा 103 (1)/238 बीएनएस बनाम अज्ञात हेतु तीन टीमों का गठन किया गया था। अज्ञात मृतका के शव की शिनाख्त हेतु निरंतर प्रयास के क्रम में मृतका की पहचान रेशमा पत्नी दीपू पासवान निवासी गंगागंज थाना महराजपुर जनपद कानपुर नगर के रूप में हुई। पति दीपू पासवान पुत्र स्व० अमर सिंह के द्वारा अपने साथी सनी यादव पुत्र राजेन्द्र निवासी सुभौली थाना महराजपुर जनपद कानपुर नगर के सहयोग से पत्नी रेशमा की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के आशय से पेट्रोल डालकर कर जला दिया गया। साथ ही पुलिस को गुमराह करने व अपने बचाव में दीपू पासवान द्वारा थाना महाराजपुर जनपद कानपुर नगर में मृतका के सम्बन्ध में गुमशुदगी दिनांक 15.09.2025 को अंकित करा दी गयी। मृतका के मायके पक्ष द्वारा मृतका के चश्पा किये गये पम्पलेट6 तथा मृतका के शव के पास से बरामद वस्तुओं से शिनाख्त की गयी तथा अभियुक्त 01. दीपू पासी पुत्र स्व० अमर सिंह निवासी ग्राम गंगागंज थाना महराजपुर कानपुर नगर उम्र 20 वर्ष 02. सनी यादव पुत्र राजेन्द्र निवासी सुभौली थाना महराजपुर जनपद कानपुर नगर उम्र 19 वर्ष का नाम प्रकाश में आया। इस संबंध में थाना औंग पर पंजीकृत मु०अ०सं० 106/2025 धारा 109 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट में पंजीकृत कर विधिसंगत कार्यवाई की जा रही है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी से अपराध व आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By