उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज 5.0 व आठवें राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत विकासखंड हसवा में बाल विकास पुष्ठाहार विभाग, पंचायती राज एवं C3 संस्था के आपसी समन्वय से पोषण पोटली वितरण जिला कार्यक्रम अधिकारी दीप्ति त्रिपाठी की अध्यक्षता में पोषण पोटली वितरण का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान अति कुपोषित बच्चों को पोषण पोटली वितरित की गई और उन्हें एनआरसी में भर्ती कर उपचार कराने की जानकारी दी गई। बाल विकास परियोजना अधिकारी हसवा अरविन्द कुमार ने महिलाओं को कुपोषण से बचाव के उपाय बताए तथा ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित योजनाओं की जानकारी दी एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत कौशलेन्द्र सिंह ने ग्राम पंचायत को स्वास्थ्य गांव एवं कुपोषण मुक्त पंचायत बनाने की जानकारी दी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसवा से बीसीपीएम जावेद आलम ने मिशन शक्ति के तहत स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की जानकारी दी व आरबीएसके टीम द्वारा कुपोषित बच्चों के उपचार व संदर्भ पर प्रकाश डाला। किशोरी बालिकाओं को सेनेटरी पैड भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में C3 संस्था के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अरविंद कुमार यादव ने संस्था द्वारा समुदाय में किए जा रहे स्वास्थ्य एवं पोषण कार्यों की जानकारी दी। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी आई0एस0बी धनपाल सोनी, ग्राम पंचायत सचिव, प्रधान, आंगनबाड़ी सेविकाएं सहित अधिकारी व बड़ी संख्या में अभिभावक एवं लाभार्थी मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
