उत्तर प्रदेश फतेहपर जिले की कोतवाली क्षेत्र के कोरवा गांव के समीप मंगलवार की सुबह लगभग 7:30 बजे अचानक सामने आ गए कुत्ते से टकराकर बाइक रोड पर गिर गई। जिससे बाइक पर सवार महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। घायल अवस्था मे सभी को इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्स्थ केंद्र पहुँचाया गया। जहाँ डॉक्टर ने एक कि हालत गम्भीर देखते हुए उसको प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार बाँदा जनपद के चिल्ला थाना क्षेत्र के डिघौट गाँव निवासी राज नारायण का 43 वर्षीय पुत्र जय प्रकाश व बबलू का 25 वर्षीय पुत्र पुष्पेंद्र और जय प्रकाश की 40 वर्षीय पत्नी किरन देवी सभी एक ही बाइक पर सवार होकर किसी काम से फतेहपुर आये थे।
तभी कोतवाली क्षेत्र के कोरवा गांव के समीप अचानक बाइक के सामने कुत्ता आ गया कुत्ते से टकराकर बाइक रोड पर गिर गई। जिससे बाइक पर सवार तीनो घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए एंबुलेंस द्वारा बिंदकी सीएचसी पहुँचाया गया। जहाँ डॉक्टर ने जय प्रकाश की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वही घायल जयप्रकाश के परिजन ने बताया कि यह बाइक सवार तीनों लोग अपने गांव से उन्नाव जनपद रिश्तेदारी में जा रहे थे तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
