उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर साइकिल सवार को हार्वेस्टर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। साइकिल सवार गिर गया तो उसको कुचल दिया। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकरी के अनुसार थाना क्षेत्र के करन मजरे रामपुर थरियांव गाँव निवासी रतन लोधी पुत्र महीपत लोधी उम्र 30 वर्ष खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण पोषण करता था। सुबह वह थरियांव से शहर मंडी करने के लिए साइकिल से निकला था और मंडी करके वापस आ रहा था जैसे ही बिलन्दा नेता ढाबा के समीप पहुंचा तभी पीछे से हार्वेस्टर ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया। जब वह रोड पर गिर गया तो उसको रौदते हुए निकल गया।

घटना को देखकर बचाव के लिए पास पड़ोस के लोग दौड़े किंतु मौके पर ही उसकी मौत हो चुकी थी और साइकिल चकनाचूर हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। हादशे के बाद पत्नी आशा देवी, 5 वर्षी बेटा अंश सहित भाई राम सुमेर,बहन छेदी देवी सहित सभी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा। थाना अध्यक्ष आलोक कुमार पांडे ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है हार्वेस्टर को कब्जे में लेकर अन्य विधि कार्रवाई की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By